भारत जोड़ो न्याय यात्रा क्यों – जजलाल राय

Share

भदोही। कांग्रेस कमेटी भदोही के जिला महासचिव जजलाल राय ने चौरी क्षेत्र के कन्धियां फाटक पर राहुल गांधी के जनपद भदोही में 17 फरवरी शनिवार को आगमन पर निमंत्रण पत्र लोगों में वितरण करने के दौरान कहा कि भारत रोजगार संकट से जूझ रहा है, जहां इंजीनियर कुली का काम करते हैं और पीएचडी धारक चपरासी पद के लिए आवेदन देते हैं। हमें यह सुनिश्चित करना है कि हर स्वप्नदर्शी भारतीय युवा को उसकी आकांक्षाओं और कौशल के अनुरूप रोजगार मिले। कहा की जब प्रधानमंत्री देश की संपत्ति अपने करीबी दोस्तों को सौंप देते हैं, तो गरीब और गरीब हो जाते हैं, और मध्य वर्ग को अपनी बचत खत्म होती नजर आती है। हमें सभी के लिए आर्थिक न्याय और शिक्षा आजीविका और स्वास्थ्य का मौलिक अधिकार सुनिश्चित करना है।

श्री राय ने कहा कि किसान और खेतिहर मजदूर कर्ज में डूब रहे हैं, वही मोदी सरकार अमीरों का कर्ज माफ कर रही है और हमें यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक किसान को उसकी उपज का सही दाम मिले और वह भी भारत की प्रगति के लाभार्थी बन सके। श्री राय ने कहा कि मोदी सरकार का कुछ खास बड़े व्यापारियों को समर्थन होने के कारण भारत के छोटे व्यवसाय पीड़ित है।एमएसएमई को आर्थिक सहायता पर प्रौद्योगिकी और बुनियादी संरचना तक बेहतर पहुंच के माध्यम से बढ़ने और रोजगार पैदा करने के लिए प्रोत्साहित करना है। श्री राय ने यह भी कहा की बेटी बचाओ जैसे खोखले नारे देकर महिलाओं पर अत्याचार जारी है। कारण सरकार द्वारा लगातार अपराधियों को संरक्षण देना और पीड़ितों को कठघरे में खड़ा करना हमें हर क्षेत्र में महिलाओं के लिए सुरक्षा और सम्मान भागीदारी सुनिश्चित करनी है।

श्री राय ने कहा कि नफरत और हिंसा की राजनीति में हमारे देश के सामाजिक ताने-बाने और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर एक गहरी चोट की है हमें भारतीयता को सुरक्षित करने के लिए एकता और सद्भाव को बढ़ावा देना है। श्री राय ने कहा कि आज मोदी सरकार ने हमारे देश में शक्ति संतुलन बनाए रखने वाली सभी संस्थाओं को कुचल दिया है। हमें बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान को सुरक्षित और संरक्षित करना है जो हर भारतीय के लिए न्याय गरिमा और सम्मान सुनिश्चित करता है। श्री राय ने कहा कि भाजपा ने राज्यों की इच्छाओं की अनदेखी कर और राज्यपाल के पद का दुरूपयोग कर हमारे संघी ढांचे को नष्ट कर दिया है हमें अपने संघीय ढांचे को बचाना है जो लोकतंत्र की रक्षा करता है और हमारे राज्यों की सांस्कृतिक ऐतिहासिक और भाषाई विविधता को संरक्षित करता है। श्री राय ने कहा कि भाजपा ने पंचायत और नगर पालिकाओं को संसाधनों से वंचित कर सत्ता का केंद्रीकरण कर दिया है जिसकी वजह से जनता अनजान प्रतिनिधियों और अधिकारियों पर निर्भर है। हमें स्थानीय सरकारों की मजबूती सुनिश्चित कर निर्णय लेने की ताकत फिर से आम आदमी को सौंपनी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!