हाईवे किनारे पशु चोरी की फिराक में घूम रहे तीन गो-तस्कर गिरफ्तार, तमंचा-चाकू बरामद

Share

जौनपुर।
जफराबाद थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पशु तस्करी की योजना बना रहे तीन अभियुक्तों को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस को यह सफलता मुखबिर की सटीक सूचना पर मिली, जिसके आधार पर वाराणसी-सुल्तानपुर हाईवे पर हौज के पास दबिश दी गई।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार हुई है:

1.बृजेश यादव पुत्र परदेशी यादव निवासी इन्दरपुर, थाना बड़ागांव, जिला वाराणसी — जिसके कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस तथा ₹350 नकद बरामद हुए।
2.जयप्रकाश यादव पुत्र महेन्द्र यादव निवासी चमरुपुर, थाना सिन्धौरा, जिला वाराणसी — जिसके पास से चाकू और ₹430 नकद मिले।
3.नीरज यादव पुत्र योगेन्द्र यादव निवासी नारी पंचदेवरा, थाना रामपुर मांझा, जिला गाजीपुर — जिसके पास से एक चाकू और ₹210 नकद बरामद किया गया।

पुलिस पूछताछ में तीनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे बस से उतर कर हाईवे के किनारे सुनसान स्थानों पर घूमते जानवरों या बछड़ों की तलाश करते हैं, जिनको पकड़कर तस्करी के लिए ले जाया जाता है।

आपराधिक पृष्ठभूमि:
गिरफ्तार बृजेश यादव के खिलाफ पूर्व में भी गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं:

मु.अ.सं. 155/2022 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम, थाना रामनगर, वाराणसी

मु.अ.सं. 17/2025 धारा 115(2)/352/351(2) बीएनएस, थाना बड़ागांव, वाराणसी

वर्तमान मामला:
गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों के खिलाफ थाना जफराबाद में मु.अ.सं. 189/2025, धारा 3/25 व 4/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में शामिल थे:
प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक राधेश्याम सिंह, उपनिरीक्षक राम प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल दुर्गेश पाण्डेय, गजानंद यादव, कांस्टेबल प्रवीण कुमार, अली अहमद व दीपक दीक्षित।

पुलिस अधीक्षक ने टीम को इस सफल कार्रवाई के लिए सराहना दी है और पशु तस्करी जैसे अपराधों के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार की कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!