विद्युत तकनीकी खराबी दूर कर रहे प्राईवेट लाइनमैन की हुई मौत

Share

पूर्वांचल लाईफ संवाददाता चंदवक

जौनपुर। चंदवक क्षेत्र के अमिलिया गांव में शनिवार की सुबह विद्युत फाल्ट ठीक करने के दौरान हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से प्राईवेट लाइनमैन की मौत हो गई। लाइनमैन की मौत से जहां विद्युत विभाग में खलबली मची हुई है तो वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई। गौरतलब हो कि विशुनपुर लेवरुवा गांव निवासी अजीत सिंह उर्फ अंतिम सिंह पुत्र दयाशंकर सिंह उम्र 40 वर्ष जो विद्युत विभाग में संविदा कर्मी लाइनमैन है। सुबह लगभग सवा नौ बजे बजरंगनगर सब स्टेशन से बरामनपुर फीडर पर शड़डाउन लेकर अमिलिया गांव में फाल्ट ठीक करने के लिए खंभे पर चढ़ा था कि हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ जाने से जलते हुए नीचे गिर गया। लाइनमैन को जलते देख आस पास के लोगो ने शोर मचाते हुए दौड़ छटपटा रहे लाइनमैन के उपचार हेतु वाराणसी के दीनदयाल हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया मौत की सूचना मिलते ही परिवार में हाहाकार मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।प्रत्यक्षदर्शियो ने बताया कि लाइनमैन के खंभे से जलते नीचे गिरने का दृश्य देख पैरो तले से जमीन खिसक गई। वही मृतक के दो पुत्रों में शास्वत सिंह 6 वर्ष व समृद्धि सिंह 9 वर्ष है मृतक की पत्नी रिचा सिंह ने कहा कि मेरे बच्चो के ऊपर से पिता का साया उठ गया, मृतक की पत्नी रिचा सिंह थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।

एसडीओ ने कहा कि जांच के बाद ही घटना की वास्तविक जानकारी मिल पाएगी। घटना के संबंध में केराकत एसडीओ रमेश कुमार वैश्य ने बताया कि प्राईवेट लाइनमैन अजीत सिंह फाल्ट ठीक करने के लिए बरामनपुर फीडर पर शड़ डाउन लिया गया था। लेकिन भूलवस वह कनौरा फीडर पर फाल्ट ठीक करने खंभे पर चढ़ गया जिससे घटना घटी।जांच के बाद ही घटना की वास्तविक जानकारी मिल पाएगी। वही अक्रोषित ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का लगाया हैं आरोप। ग्रामीणों का आरोप है कि हाई वोल्टेज तार के ठीक नीचे से 440 बोल्ट का तार लगा है जिसके नीचे हरे बांस की कोट है विद्युत विभाग से कई बार मौखिक कहा गया है कि दोनो तार के बीचों बीच जाली लगा दी जाय ताकि कोई घटना घटित न हो। क्योंकि हाई वोल्टेज तार टूट कर अगर 440 बोल्ट के तार पर गिरेगा तो पूरे गांव की विद्युत प्रभावित होगी मगर अभी हम लोगो के शिकायत पर विद्युत विभाग ने कोई कार्यवाही नहीं की है अगर जाली नही लगवाई गई तो किसी दिन गांव में बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!