जफराबाद थाने में एक समीक्षा संगोष्ठी आयोजित किया गया,एसपीईएल के अंतर्गत युवाओं ने जानकारी प्राप्त किया
“पूर्वांचल लाईफ” उत्तर प्रदेश
भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, राष्ट्रीय सेवा योजना निदेशालय उ.प्र. एवं उ.प्र. पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वाधान में प्रदेश के जौनपुर जनपद में चलाये जा रहे छात्र-पुलिस अनुभवात्मक लर्निंग “SPEL” के तहत कार्यक्रम में पूर्वांचल विश्वविद्यालय एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. राजबहादुर यादव एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा के संयुक्त निर्देशन में जिला एनएसएस के नोडल अधिकारी डॉ.अवधेश कुमार एवं पुलिस विभाग के कुलदीप कुमार गुप्ता नोडल/क्षेत्राधिकारी नगर के संयुक्त नेतृत्व में जफराबाद थाने में एक समीक्षा संगोष्ठी आयोजित किया गया। तत्पश्चात स्टूडेंट पुलिस एक्सपेरेंशियल लर्निंग “एसपीईएल” के अंर्तगत मोहम्मद हसन एवं शिया पीजी कॉलेज से आए हुए छात्र-छात्राओ ने थाना इंचार्ज कृष्ण कुमार चौबे एवं सहा. इंस्पेक्टर धनंजय राय इत्यादि के साथ थाने में भ्रमण करते हुए पुलिस प्रणाली के संचालन की जानकारी प्राप्त की, जिसमें उनके द्वारा जन शिकायत निस्तारण, हल्का बीट प्रणाली, शिकायत रजिस्टर, महिला हेल्प डेस्क, मिशन शक्ति महिला हेल्पलाइन 1090, नारी सुरक्षा एवं स्वावलंबन, सड़क यात्रा सुरक्षा, साइबर अपराध एवं उसके तत्काल निवारण इत्यादि की जानकारी प्राप्त कि गई।
इस दौरान सहयोगी राजन कुमार, के. एम. तिवारी, महिला हेल्प डेस्क की प्रभारी प्रज्ञा सिंह, स्वयं सेवक इंजमाम अहमद शेख, स्वयं सेविका काजल सोनकर, खुशी गुप्ता इत्यादि उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन जिला के नोडल अधिकारी डॉ. अवधेश कुमार ने किया।