बाढ़ से जूझ रहे गांवों में पहुँचे उपजिलाधिकारी ने लोगों को दिलाया राहत का भरोसा

Share

गाजीपुर सेवराई। तहसील क्षेत्र में गंगा और टोंस नदियों के उफान से बाढ़ की स्थिति दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही है। दर्जनों गांव जलमग्न हो चुके हैं और जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। इस संकट की घड़ी में रविवार शाम उपजिलाधिकारी सेवराई लोकेश कुमार सिंह ने राहत कार्यों की समीक्षा करते हुए बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया।

एसडीएम ने गांवों में पहुंचकर लोगों से सीधे संवाद किया, उनकी परेशानियों को सुना और मौके पर ही राहत के लिए जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि बाढ़ राहत के लिए 5 नावों की व्यवस्था की गई है, जो लगातार लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने में लगी हैं। साथ ही 15 बाढ़ चौकियों की स्थापना की गई है, जहां से राहत सामग्री, चिकित्सा सहायता और आवश्यक सेवाएं मुहैया कराई जा रही हैं।

उपजिलाधिकारी ने लोगों को भरोसा दिलाया कि प्रशासन हर स्थिति पर नजर बनाए हुए है और किसी को भी संकट में अकेला नहीं छोड़ा जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी को कोई समस्या होती है, तो वे सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं। साथ ही, राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने हल्का क्षेत्रों में सतत निगरानी रखते हुए लोगों की सहायता सुनिश्चित करें।

प्रशासन की सक्रियता से ग्रामीणों में कुछ हद तक राहत की भावना देखने को मिली है, लेकिन नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोत्तरी चिंता का विषय बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!