राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का मिला पहला निमंत्रण
जौनपुर। अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए 1 करोड़ 21 लाख 11 हजार 111 रुपए की सबसे बड़ी व्यक्तिगत धनराशि देने वाले ज्ञान प्रकाश सिंह को 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में सबसे बड़े दानदाता के रूप में पहला निमंत्रण मिला है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने वाले वे जौनपुर के एकमात्र व्यक्ति है। काशी प्रांत से कुल 125 लोगों को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए आमंत्रित किया गया है। ऐसे में ज्ञान प्रकाश सिंह ने एक बार फिर जनपद को गौरवान्वित किया है। जौनपुर के गोधना गांव निवासी ज्ञान प्रकाश सिंह ने शिक्षा, चिकित्सा और सेवा के क्षेत्र में समाज के सभी वर्गों के लिए काम किया है। कोरोना संक्रमण काल में उन्होंने जनपद में करोड़ों रुपयों की मशीनरी देने के साथ-साथ हजारों लोगों का उपचार कराया था। पिछले दिनों जनपद में उनके द्वारा आयोजित की गई भव्य राम कथा के साथ-साथ खिलाड़ियों की सुविधा के लिए किए गए अनेक कामों की लगातार सराहना की गई। समाज का हर वर्ग उनके समर्पित जनहित कार्यों से प्रभावित दिखाई दे रहा है। यही कारण है कि जौनपुर लोकसभा सीट से उन्हें अगले प्रत्याशी के रूप में भी लोग देखना चाह रहे हैं।