जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के बीटेक के छात्र ने फासी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस घटना के बाद से विश्विद्यालय परिसर में पीएससी तैनात कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार छात्र निरज सिंह मिर्जापुर जिले के रामगढ क्षेत्र का रहने वाला है। बीती रात उसने किसी कारण के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र ने किस कारण फांसी लगाकर आत्महत्या की यह अपने में एक सवालिया निशान बना हुआ है। सुबह इसकी जानकारी मिलने पर विश्व विद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया है। इस तरह लगातार एक छात्र के बाद एक छात्र का आत्महत्या करना विश्वविद्यालय प्रशासन पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है। बताते चलें कि छात्र विश्वविद्यालय के पास स्थ्ति एक किराए के मकान में अपनी बहन के साथ रहकर पढाई कर रहा था। लगभग दस दिन पूर्व उसकी बहन गांव चली गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया है। बता दें कि इससे पूर्व में भी फार्मेसी के छात्र ने जहर खाकर आत्महत्या कर लिया था। इस दूसरी घटना को लेकर चर्चा है कि इस विश्वविद्यालय में आखिर क्या कारण है कि यह दूसरे छात्र की आत्महत्या का मामला प्रकाश में आ रहा है। इसे विद्यालय प्रशासन की कमी मानी जाए या छात्रों की।
विश्वविद्यालय के एक और छात्र का आत्महत्या करना बना चर्चा का विषय
