अवैध असलहे के साथ शातिर अपराधी अजीत यादव गिरफ्तार,लंबा आपराधिक इतिहास आया सामने

Share

जौनपुर।
थाना गौराबादशाहपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। दिनांक 02 अगस्त 2025 को थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर के निर्देशन में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर सोनारी नहर पुलिया से एक कुख्यात अपराधी अजीत यादव को गिरफ्तार किया, जिसके पास से एक अवैध तमंचा (.315 बोर) और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान:
नाम: अजीत यादव
पिता का नाम: स्व. शिवधनी यादव निवासी: ग्राम अमरा (अराजी देवली), थाना गौराबादशाहपुर, जनपद जौनपुर।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास:
गिरफ्तार अभियुक्त कोई नया नाम नहीं है, बल्कि पहले से ही 18 मुकदमों में वांछित रह चुका है। उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं, जिनमें हत्या, गैंगस्टर एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट और आबकारी अधिनियम शामिल हैं।
इनमें से प्रमुख मुकदमे निम्नलिखित हैं:
हत्या व साजिश (धारा 302, 120B)

एनडीपीएस एक्ट के तहत तीन बार गिरफ्तारी,
आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले,
गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही,
कुल 18 मामले विभिन्न थानों में दर्ज,

पुलिस टीम की सतर्कता से मिली सफलता:

इस गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली गौराबादशाहपुर पुलिस टीम में शामिल रहे:

उ0नि0 संतोष कुमार सिंह (क्राइम टीम प्रभारी), हे0का0 वीरेन्द्र यादव, हे0का0 शशि कुमार गौतम, का0 पियुष सिंह, का0 मधुबन वर्मा, का0 पियुष यादव

वर्तमान स्थिति:
अभियुक्त को पुलिस हिरासत में लेकर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस के अनुसार, अजीत यादव जैसे अपराधियों की गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराध नियंत्रण की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। जनता में भी इस कार्रवाई को लेकर संतोष देखा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!