23 भिवंडी लोकसभा क्षेत्र 137 भिवंडी (पूर्व) और 138 कल्याण (पश्चिम) विधानसभा क्षेत्र के अधिकारियों-कर्मचारियों ने पहला बुनियादी प्रशिक्षण और ईवीएम मशीन हैंडलिंग प्रशिक्षण पूरा किया !

Share

पूर्वांचल लाईफ / संवाददाता

भिवंडी : लोकसभा आम चुनाव 2024 के अनुरूप 23 भिवाड़ी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत 137 भिवाड़ी (पूर्व) एवं 138 कल्याण (पश्चिम) विधानसभा क्षेत्र के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का प्रथम बुनियादी प्रशिक्षण एवं ईवीएम मशीन हैंडलिंग प्रशिक्षण शनिवार को सम्पन्न हुआ। यह प्रशिक्षण कलेक्टर ठाणे एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक शिंगारे, 23 भिवंडी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र चुनाव निर्णय अधिकारी संजय जाधव के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया था। 23 भिवंडी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान प्रक्रिया 20 मई 2024 को होगी, जिसमें 137 भिवंडी (पूर्व) और 138 कल्याण (पश्चिम) विधानसभा क्षेत्रों सहित 6 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं, मतदान केंद्र अध्यक्ष, मतदान अधिकारी, कांस्टेबल के लिए शनिवार 6 अप्रैल को मतदान प्रशिक्षण अप्रैल 2024 को आयोजित किया गया था। 137 भिवंडी (पूर्व) निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्र अध्यक्ष, मतदान अधिकारी के रूप में नियुक्त अधिकारियों को अमित सनप द्वारा 137 भिवंडी (पूर्व) निर्वाचन क्षेत्र के छह चुनाव निर्णय अधिकारियों को पहला बुनियादी प्रशिक्षण दिया गया। उक्त प्रशिक्षण के दौरान संजय जाधव श्री. चुनाव रिटर्निंग अधिकारी 23 लोकसभा क्षेत्र, अजय घुल्वे एवं अभय गायकवाड अतरिक्त सहायक चुनाव रिटर्निंग अधिकारी 137 विधानसभा क्षेत्र मदन शेलार नायब तहसीलदार उपस्थित थे। संजय जाधव ने कहा कि सभी केन्द्रीय अध्यक्ष एवं मतदान अधिकारी चुनाव आयोग से प्राप्त निर्देशों एवं प्रशिक्षण में दिये गये निर्देशों के अनुरूप अपना चुनाव कर्तव्य निभायें। निर्वाचन निर्णय अधिकारी ने 23 लोकसभा क्षेत्रों का सुझाव दिया।वहीं, 138 कल्याण (पश्चिम) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के रोहित कुमार राजपूत को चुनाव अधिकारी के रूप में नियुक्त किया मतदान केंद्र अध्यक्ष, मतदान अधिकारी के रूप में नियुक्त मतदान अधिकारियों को पहला बुनियादी प्रशिक्षण/मार्गदर्शन दिया गया। चुनाव का फैसला अधिकारी ने सुनाया। 137 भिवंडी (पूर्व) और 138 कल्याण (पश्चिम) विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केंद्र के पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारियों के पहले प्रशिक्षण के लिए ईवीएम मशीनें तैयार की गईं। प्रशिक्षण के पहले दिन ईवीएम व्यवहारिक प्रशिक्षण के लिए एक कक्ष तैयार किया गया। उक्त स्थान पर मतदान केन्द्र पर नियुक्त फील्ड ऑफिसर के माध्यम से मतदान केन्द्र अध्यक्ष एवं मतदान अधिकारी को ईवीएम मशीन चलाने का प्रशिक्षण दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!