न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भगोड़े का घर बना नोटिस बोर्ड
जौनपुर।
कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को फरार चल रहे एक अपराधी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए न्यायालय से प्राप्त उद्घोषणा आदेश (धारा 82 सीआरपीसी) उसके घर पर चस्पा कर दिया।
मामला थाना कोतवाली क्षेत्र के मुकदमा संख्या 212/25 धारा 103(1) बीएनएस से जुड़ा है। इस मामले का आरोपी मोहम्मद रुस्तम पुत्र नईम, निवासी बक्सपुर थाना बरदह, आजमगढ़ घटना के बाद से फरार चल रहा है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगातार दबिश दे रही थीं, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।
इसी क्रम में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जौनपुर के आदेश पर कोतवाली पुलिस की टीम उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में आरोपी के घर पहुँची और आदेश को गाँव के लोगों एवं गवाहों की मौजूदगी में चस्पा किया। साथ ही घर से आने-जाने वाले मार्गों पर भी उद्घोषणा पत्र लगाया गया।
पुलिस का कहना है कि फरार अपराधी की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास जारी हैं।