“अश्वनी तिवारी”
जौनपुर। हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय जमानियां गाजीपुर के आचार्य एवं अध्यक्ष हिंदी विभाग संप्रति प्राचार्य प्रो.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री के निर्देशन में हिन्दी विषय की शोधार्थिनी ममता यादव की पी-एच०डी० मौखिकी बुधवार को वीर बहादुर सिंह पूर्वाञ्चल विश्वविद्यालय जौनपुर के शैक्षणिक सभागार में संपन्न हुई। कुलपति द्वारा नामित बाह्य विशेषज्ञ प्रो.शम्स आलम आगरा वि.वि. आगरा एवं शोध निर्देशक प्रो० शास्त्री द्वारा सम्यक परीक्षणोंपरांत शोधार्थिनी को शोध उपाधि प्रदान किए जाने की सबल संस्तुति की गई। हिन्दी विषय के पटल सहायक रघुनंदन प्रसाद यादव, प्रशासनिक अधिकारी शैक्षणिक डाॅ० सैयद मोहम्मद अफसर एवं शोध निर्देशक ने शोधार्थिनी ममता यादव को बधाई दी।
परीक्षणोंपरांत शोधार्थिनी ममता यादव को शोध उपाधि प्रदान किए जाने की सबल संस्तुति की गई
