त्यौहारों में अमन-चैन के लिए जुटे जिले के जिम्मेदार

Share

डीएम-एसपी ने किया सभी से सहयोग का आह्वान
जौनपुर।
कलेक्ट्रेट परिसर जौनपुर में शनिवार को जिलाधिकारी दिनेश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ की संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति (पीस कमेटी) की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए आयोजित इस बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ नगर व ग्राम प्रतिनिधि, विभिन्न धर्मों के गुरुजन, समाजसेवी तथा जिले के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

बैठक में डीएम व एसपी ने कहा कि त्यौहारों की गरिमा तभी बनी रह सकती है जब आपसी भाईचारा, शांति और सौहार्द कायम रहे। उन्होंने लोगों से अफवाहों से बचने, सजग रहने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।

इस मौके पर उपस्थित: प्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने भी प्रशासन को हरसंभव सहयोग देने का भरोसा दिलाया और कहा कि जौनपुर की गंगा-जमुनी तहज़ीब को हर हाल में कायम रखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!