महिलाओं की पहल से डांडिया महोत्सव में नई ऊर्जा, भव्य प्रतियोगिताओं की तैयारी शुरू

Share

फैशन, डांस और कपल परफॉर्मेंस में दिखेगा जौनपुर का हुनर

पूर्वांचल लाइफ़ पंकज जायसवाल

जौनपुर शाहगंज।
इस बार नगर का डांडिया महोत्सव और भी खास होने वाला है। शहर की महिलाओं ने ऑक्सफोर्ड रेस्टोरेंट में बैठक कर महोत्सव को भव्य बनाने की रूपरेखा तय की। खास बात यह रही कि आयोजन में महिलाओं की सक्रिय भूमिका और सुझावों ने उत्सव की दिशा ही बदल दी है।

बैठक में निर्णय लिया गया कि डांडिया कॉम्पिटिशन शाम 7 से 8 बजे तक होगा। प्रतियोगिता में अलग-अलग श्रेणियों में विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। इनमें बेस्ट कॉस्ट्यूम, बेस्ट डांडिया डांस, बेस्ट गरबा डांस और बेस्ट कपल डांस शामिल हैं। यानी इस बार मंच पर हर प्रतिभागी के लिए चमकने का मौका होगा।

कार्यक्रम में हर वर्ष की तरह इस बार भी फलाहार, नाश्ता और खाने-पीने की संपूर्ण व्यवस्था रहेगी ताकि प्रतिभागी और दर्शक दोनों ही पूरी तरह आनंद ले सकें।

बैठक में नगर की प्रमुख महिलाओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। इनमें निहारिका ब्यूटी सैलून की डायरेक्टर खुशबू जायसवाल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष गीता जायसवाल, जायसवाल समाज की अध्यक्ष आशा गुप्ता, किन्नर समाज की अध्यक्ष बिट्टू किन्नर, गोपेश्वर महादेव मंदिर की संस्थापक सुनीता अग्रवाल, आराधना अग्रवाल, बुलबुल अग्रहरी, विश्वानी जायसवाल और सपना गुप्ता मौजूद रहीं।

इस बार का डांडिया महोत्सव सिर्फ नृत्य और संगीत तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यह शहर की सामाजिक और सांस्कृतिक एकजुटता की मिसाल भी बनेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!