जौनपुर, 13 अप्रैल – जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक हृदयविदारक सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा शनिवार देर रात स्टेशन से रसूलाबाद जाने वाली सड़क पर स्थित रेलवे कॉलोनी के सामने हुआ। राहगीरों द्वारा देखा गया कि सड़क पर एक युवक का शव पड़ा हुआ है, जिसके पास एक क्षतिग्रस्त बाइक भी मिली।
घटना की जानकारी मिलते ही भंडारी चौकी प्रभारी गोपालजी तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। मृतक की पहचान दीपक कुमार विश्वकर्मा (26 वर्ष) पुत्र प्रमोद कुमार विश्वकर्मा के रूप में हुई, जो कोतवाली थाना क्षेत्र के उत्तरी वाजिदपुर का निवासी था।
परिवार वालों को जब इस दुर्घटना की सूचना दी गई, तो मृतक के पिता प्रमोद कुमार विश्वकर्मा भागते हुए जिला अस्पताल पहुंचे। शव की पुष्टि होते ही घर में कोहराम मच गया। मां और पिता का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
परिजनों के अनुसार, दीपक शनिवार की सुबह लगभग 10 बजे अपने घर से बाइक (नंबर UP62-BA-9453) द्वारा विशेश्वरपुर चौराहा, फायर ब्रिगेड के पास स्थित अपने फर्नीचर कार्यशाला के लिए निकला था। शाम को वह घर लौटकर अपने औजार रख गया और फिर बाइक से किसी कार्य के लिए निकला था। इसके बाद देर रात यह दर्दनाक हादसा हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार, हादसे के वक्त एक ट्रक की टक्कर से दीपक की मौत हुई है। घटना के तुरंत बाद ट्रक चालक वाहन समेत फरार हो गया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से ट्रक और उसके चालक की पहचान व तलाश में जुटी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर रफ्तार और भारी वाहनों की लापरवाही के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने प्रशासन से इलाके में ट्रैफिक नियंत्रण और सुरक्षा उपायों को मजबूत करने की मांग की है।
दीपक की असमय मौत से न केवल उसके परिवार, बल्कि पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई है। सभी की जुबान पर एक ही सवाल है – कब तक सड़कें यूं ही जवान जिंदगियों को निगलती रहेंगी?