“समाजसेवा और चिकित्सा का संगम : ठाकुरबाड़ी समिति ने बढ़ाया मरीजों का मनोबल”

Share

छह माह तक लगातार टीबी मरीजों को मिलेगा पोषाहार : डॉ. अंजू सिंह

जौनपुर सिंगरामऊ।
सामाजिक संस्था ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति ने शनिवार को एक अनुकरणीय पहल करते हुए गौरीशंकर मंदिर स्थित मुख्यालय पर 152 टीबी उपचाराधीन मरीजों को पोषाहार वितरित किया। इस अवसर पर अप्रैल माह में गोद लिए गए 68 मरीजों को लगातार छठवीं बार तथा मई, जून और जुलाई में गोद लिए गए 84 मरीजों को पहली बार पोषाहार उपलब्ध कराया गया।

सीएमओ बोलीं- “टीबी हारेगा, देश जीतेगा”

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ. लक्ष्मी सिंह ने कहा कि टीबी मुक्त भारत अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक कि जिले से इस बीमारी का नामोनिशान मिट नहीं जाता। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने 1 जनवरी से ही वल्नरेबल जनसंख्या के बीच उच्च जोखिम वाले मरीजों की पहचान के लिए विशेष अभियान शुरू किया था।

31 जुलाई तक जिले में कुल 7008 मरीजों की पहचान कर उनका उपचार शुरू किया जा चुका है। सीएमओ ने कहा कि निःक्षय मित्रों द्वारा उपलब्ध कराया जाने वाला पोषाहार मरीजों को शीघ्र स्वस्थ करने में अत्यंत सहायक है। इसी वजह से उपचार की सफलता दर 95% तक पहुंच गई है।

उन्होंने मरीजों से अपील की कि दवा और इलाज पूरी तरह नि:शुल्क उपलब्ध है, इसलिए यदि कोई पैसा मांगे तो सीधे उन्हें फोन कर सूचित करें। कार्यक्रम के समापन पर सीएमओ ने मंच से “टीबी हारेगा, देश जीतेगा” गीत गाकर मरीजों का उत्साहवर्धन किया और बताया कि टीबी से मृत्यु दर पहले जहाँ 5 प्रतिशत थी, अब घटकर 2.6 प्रतिशत रह गई है।

डॉ. राकेश यादव ने सराहा महिलाओं की भागीदारी:

विशिष्ट अतिथि गांधी स्मारक पीजी कॉलेज समोधपुर के प्रोफेसर एवं पूर्वांचल विश्वविद्यालय में राज्यपाल निर्देशित गांव गोद कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. राकेश कुमार यादव ने कहा कि समाज के हर क्षेत्र में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी उत्साहजनक है। ठाकुरबाड़ी संस्था और संस्था प्रमुख डॉ. अंजू सिंह द्वारा किए जा रहे कार्य वास्तव में सराहनीय हैं।

उन्होंने बताया कि टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत अब तक 110 मिलियन से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की गई है और चार लाख से अधिक मरीजों का उपचार शुरू हो चुका है। सरकार इस दिशा में लगातार ठोस कदम उठा रही है।

“लगातार छह माह तक मिलेगा पोषाहार”- डॉ. अंजू सिंह

संस्था प्रमुख डॉ. अंजू सिंह ने कहा कि ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति पूरी तरह इस राष्ट्रीय अभियान को समर्पित है। संस्था ने संकल्प लिया है कि सभी उपचाराधीन टीबी मरीजों को लगातार छह माह तक पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे वे जल्दी स्वस्थ हो सकें।

उन्होंने बताया कि समिति न केवल मरीजों को पोषण सामग्री उपलब्ध करा रही है, बल्कि उनके परिवार की भी काउंसलिंग कर रही है, ताकि वे दवा और खानपान की महत्ता को समझ सकें।

टीबी से स्वस्थ हुए मरीजों ने साझा किए अनुभव:

कार्यक्रम में टीबी से पूरी तरह स्वस्थ हो चुके कई मरीजों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि नियमित दवा सेवन और समिति की ओर से मिले पोषाहार की वजह से उन्हें बीमारी से छुटकारा पाने में बहुत मदद मिली।

सरस्वती वंदना से हुआ शुभारंभ:

कार्यक्रम का शुभारंभ सीएमओ डॉ. लक्ष्मी सिंह, प्रो. डॉ. राकेश कुमार यादव एवं संस्था प्रमुख डॉ. अंजू सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत विनीता-अनीता द्वारा प्रस्तुत किया गया। संचालन गौरव मिश्रा और सौम्या सिंह ने किया।

इस अवसर पर रमापति यादव, आदर्श दूबे, एसटीएस तरुण कुमार, लालमनी मिश्रा, मंजू सिंह, नेहा सिंह, जबीं, सत्यजीत मौर्य, सद्दाम, शकुंतला देवी सहित सभी गोद लिए गए टीबी मरीज मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!