संवाददाता निशांत सिंह
जौनपुर बरसठी।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष शिव बहादुर यादव ने सरकार और संगठन के भीतर गूंज उठने वाले गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि शासन प्रशासन में बैठे अधिकारी पूरी तरह निरंकुश हो चुके हैं और जनता तथा कार्यकर्ताओं से किसी तरह का समन्वय नहीं बना रहे। यही नहीं, कई अधिकारी खुलेआम भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।
शिव बहादुर यादव, जो कि पिछड़ी जाति समाज से आते हैं और पिछले 15 वर्षों से पार्टी और संघ से जुड़े हैं, ने कहा कि भाजपा सरकार ने हमेशा पिछड़े समाज को सम्मान और अच्छे पद दिए हैं। विपक्ष का यह आरोप पूरी तरह निराधार है कि भाजपा पिछड़ों की उपेक्षा करती है।
‘मैं खुद गवाह हूं भ्रष्टाचार का’:
उन्होंने कहा – “अधिकारियों को सरकार की ओर से इतनी छूट दी गई है कि वह मनमानी कर रहे हैं। जनता से उनका कोई सीधा जुड़ाव नहीं है, बल्कि वे भ्रष्टाचार में गले-गले तक डूबे हैं। मैं स्वयं इसका गवाह हूं। ऐसे में सरकार के प्रति अधिकारी गलत मानसिकता पनपा रहे हैं।”
बड़े नेताओं पर भी निशाना:
शिव बहादुर यादव ने भाजपा के कुछ बड़े नेताओं पर भी सीधा आरोप लगाया। उनका कहना है कि पार्टी में जिम्मेदार पदों पर बैठे नेता ही विपक्षी दलों से मिलकर अपने ही कार्यकर्ताओं को अंदरखाने फंसाने की साजिश रच रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पार्टी को इस पर तत्काल संज्ञान लेना चाहिए और ऐसे नेताओं पर लगाम कसनी होगी। साथ ही अधिकारियों को निर्देशित करना चाहिए कि वे जनता के प्रति नम्रता और जिम्मेदारी से व्यवहार करें। “अगर अधिकारी और नेता इसी तरह मनमानी करेंगे तो जनता का भरोसा पार्टी से टूटता जाएगा।” – शिव बहादुर यादव