लूट की घटना के तीन लूटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share

पूर्वांचल लाइफ/संतोष विश्वकर्मा

कब्जे से लूट के 34420 रु0, घटना में प्रयुक्त 01 चोरी की मोटरसाईकिल व 01 तमंचा .315 बोर मय कारतूस बरामद

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के दिशा निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी केराकत के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक केराकत व सर्विलांस, स्वाट टीम क्राइम ब्रान्च जौनपुर के संयुक्त प्रयास से थाना केराकत पर पंजीकृत मु0अ0सं0-04/25 धारा 309(4)/3(5)/317(2) बी.एन.एस. से सम्बन्धित लूट का सफल अनवारण करते हुए तीन लूटेरो 1. विकास राजभर पुत्र बुद्धिराम राजभर नि0ग्रा0 सिझवारा थाना केराकत जौनपुर 2-विशाल राजभर पुत्र सिधारी राजभर निवासी ब्राह्मणपुर झमका थाना केराकत जौनपुर 3-विशाल यादव पुत्र ओमप्रकाश यादव निवासी दिल्ला का पुरा थाना केराकत जौनपुर को सेनापुर पनिहर पुलिया के पास से 08 जनवरी 2025 को समय 04.08 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया, अभियुक्तगण के पास से लूटे गये रुपये 60000/- में से 34420/- रु व घटना में प्रयुक्त एक चोरी की मोटर साइकिल स्पेण्डर प्लस जो दिनांक 06 जनवरी 2023 को जिला कारागार सुल्तानपुर गेट से चोरी कर व नम्बर प्लेट बदलकर अपराधिक घटनाओ में प्रयुक्त की जा रही थी तथा 01 तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0-10/25 धारा-3(5)/317(2)/336(2)/320 बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया, अग्रेत्तर कार्यवाही प्रचलित है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण
1-विकास राजभर पुत्र बुद्धिराम राजभर नि0ग्रा0 सिझवारा थाना केराकत जौनपुर।
2-विशाल राजभर पुत्र सिधारी राजभर निवासी ब्राह्मणपुर झमका थाना केराकत जौनपुर।
3-विशाल यादव पुत्र ओमप्रकाश यादव निवासी दिल्ला का पुरा थाना केराकत जौनपुर।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम—–
अवनीश कुमार राय प्रभारी निरीक्षक केराकत, विजय शंकर यादव निरीक्षक अपराध थाना केराकत, विनित राय प्रभारी स्वाट टीम क्राइम ब्रान्च जौनपुर मय उ0नि0 जयदीप कोल थाना केराकत, उ0नि0 सच्चिदानन्द थाना केराकत, उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद थाना केराकत, हे0का0 विनोद कुमार यादव थाना केराकत, हे0का0 रणजीत सिंह थाना केराकत, हे0का0 रविप्रताप सिंह थाना केराकत, हे0का0 नन्दलाल यादव थाना केराकत, का0 रामअशीष थाना केराकत जनपद जौनपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!