पत्रकारिता समाज का दर्पण है तामीर हसन शीबू

Share

जौनपुर। हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर स्वतंत्रत प्रभात के ब्यूरो चीफ टीवी 24 के जिला संवाददाता एवं राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद जौनपुर इकाई के जिलाध्यक्ष तामीर हसन शीबू ने जनपद सहित देशभर के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े पत्रकारों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

उन्होंने कहा कि पत्रकारिता केवल एक पेशा नहीं, बल्कि समाज के प्रति एक गंभीर उत्तरदायित्व है। पत्रकारों की निष्पक्ष और निर्भीक रिपोर्टिंग लोकतंत्र को मजबूत करने का आधार है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में पत्रकारों की भूमिका सदैव महत्वपूर्ण रही है, जिन्होंने समाज को सच्चाई का आईना दिखाने का साहस किया है।

तामीर हसन ने कहा कि आज जब झूठ और भ्रम फैलाना आसान हो गया है, उस दौर में भी पत्रकारों ने निष्पक्षता, ईमानदारी और समर्पण के साथ जनता की आवाज़ को मंच देने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की कलम और कैमरा हमेशा अन्याय और असत्य के खिलाफ खड़ा रहा है, जो सराहनीय है।

उन्होंने आगे कहा कि पत्रकार न केवल खबर देते हैं, बल्कि वे समाज में जन-जागरण और जन-संवाद के माध्यम हैं। इनकी निस्वार्थ सेवा और समर्पण को जितना भी सराहा जाए, कम है।
आपकी निष्ठा को मेरा नमन। हिंदी पत्रकारिता अमर रहे, ऐसा कहते हुए उन्होंने सभी पत्रकारों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!