पूर्वांचल लाइफ पंकज जायसवाल
शाहगंज, जौनपुर।
सरपतहा थाना क्षेत्र के सराय मोहीउद्दीनपुर बाजार में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। तेज रफ्तार बाइक असंतुलित होकर सामने से आ रही टाटा मैजिक वाहन से टकरा गई, जिससे दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर चोटों का शिकार हो गए।
घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस बुलाकर दोनों घायलों को शाहगंज के राजकीय चिकित्सालय भिजवाया। हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
घायलों की पहचान भुसौड़ी गांव निवासी गुफरान अहमद (20) पुत्र निन्हू और सौरभ (20) पुत्र ओमप्रकाश के रूप में हुई है। दोनों युवक बाइक से शाहगंज जा रहे थे, तभी सराय मोहीउद्दीनपुर बाजार के पास हादसा हो गया।
सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां पर घायलों की स्थिति को लेकर चिंता का माहौल बना रहा। पुलिस ने घटना की जानकारी जुटा ली है और वाहन का भी पता लगाया जा रहा है।