पूर्वांचल लाइफ पंकज जायसवाल
जौनपुर। शाहगंज
नाग पंचमी के मौके पर जहां एक ओर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, वहीं शाहगंज पुलिस ने सड़क सुरक्षा को लेकर पूरी मुस्तैदी दिखाई। बड़ागांव पुलिस चौकी के पास लखनऊ-बलिया हाइवे पर पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की गई।
अभियान के दौरान खासतौर पर बिना हेलमेट चलने वाले बाइक सवारों और ट्रिपल राइडिंग करने वालों पर चालान काटे गए। इस मौके पर पुलिस ने लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत भी दी।
दरअसल, नाग पंचमी के पर्व पर बड़ागांव मेला मैदान में आयोजित होने वाले दंगल और अन्य धार्मिक आयोजनों की वजह से भारी भीड़ उमड़ती है। ऐसे में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए शाहगंज पुलिस का यह अभियान बेहद जरूरी और सराहनीय कदम माना जा रहा है।