पूर्वाचल लाईफ/पंकज जायसवाल
जौनपुर। शाहगंज राजकीय महिला महाविद्यालय शाहगंज में 76वें गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डॉ नूर तलत के निर्देशन में संचालित किया गया।इस अवसर पर प्राचार्य मैडम ने ध्वज फहराया तथा उच्च शिक्षा निदेशालय का संदेश वाचन डॉ अखिलेश द्वारा किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की स्वयंसेविकाओं द्वारा ध्वज स्थल पर रंगोली बनाई गई और महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा भाषण, कविता पाठ और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकों डॉ रमेश चंद, डॉ महेंद्र सिंह, डॉ अजय कुमार शुक्ला, डॉ अखिलेश, डॉ शिवाजी सिंह द्वारा आज़ादी के अमर नायकों को याद किया एवं राष्ट्र निर्माण में उनके मार्गदर्शन को स्वीकारते हुए अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया। प्राचार्य ने छात्राओं को देश भक्ति, राष्ट्र प्रेम और राष्ट्र विकास की शिक्षा अपने भाषण के माध्यम से प्रदान की। इस अवसर पर डॉ आनन्द सिंह, डॉ पूजा, डॉ रवि प्रकाश, डॉ ओम प्रकाश वर्मा, राज बहादुर, संतोष कुमार, रत्नेश, सुरेश, योगेन्द्र, अनुराग सहित समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहे।