बारिश में गिरी दीवार, मलबे में दबकर 15 वर्षीय किशोर की मौत

Share

पूर्वांचल लाइफ पंकज जायसवाल
शाहगंज, जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के दरना गांव में सोमवार सुबह बारिश के बीच एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। तेज बारिश के चलते एक कच्ची दीवार अचानक ढह गई, जिसकी चपेट में आकर एक 15 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, गांव निवासी अंशू यादव पुत्र सुधारक यादव सुबह खेलने के लिए घर से निकला था। जैसे ही वह अपने घर से करीब सौ मीटर दूर पड़ोसी के मकान के पास पहुंचा, अचानक कच्ची दीवार भरभराकर गिर पड़ी और वह उसके नीचे दब गया।

दीवार गिरने की आवाज सुनकर मौके पर ग्रामीण और परिजन दौड़े। कड़ी मशक्कत के बाद मलबे से किशोर को बाहर निकालकर शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दुखद हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है, वहीं अंशू के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से क्षतिपूर्ति और जर्जर दीवारों के निरीक्षण की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं रोकी जा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!