रिपोर्ट: निशांत सिंह बरसठी
जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के बारिगांव-पूरेसवा रोड पर मंगलवार शाम एक दर्दनाक हादसे में 46 वर्षीय महिला की जान चली गई। यह हादसा रमा देवी इंटर कॉलेज के सामने बने एक हालिया ब्रेकर के चलते हुआ। उर्मिला देवी, पत्नी ओमप्रकाश मौर्य, अपने बेटे के साथ मायके से घर लौट रही थीं। घर से महज एक किलोमीटर दूर स्थित रमा देवी इंटर कॉलेज के सामने अचानक बने ब्रेकर से असंतुलित होकर वह बाइक से गिर पड़ीं। गिरने से उनके सिर में गंभीर चोट आई।
स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल जौनपुर सदर अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें प्रयागराज के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया। इलाज के दौरान बुधवार सुबह उनकी मौत हो गई। इस हादसे से परिवार में कोहराम मच गया है। वहीं स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। लोगों का कहना है कि जिस ब्रेकर के कारण यह हादसा हुआ, वह बिना किसी चेतावनी चिन्ह के बनाया गया था। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस ब्रेकर को तुरंत हटाया जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार की दुर्घटनाएं न हों।