“एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत बयालसी पीजी कॉलेज में हुआ भव्य वृक्षारोपण

Share

जलालपुर, जौनपुर।
पर्यावरण संरक्षण को समर्पित भावनात्मक पहल “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत मंगलवार को बयालसी पीजी कॉलेज, जलालपुर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कॉलेज परिसर में शिक्षकों, छात्रों और कर्मचारियों ने मिलकर बड़ी संख्या में पौधे लगाए।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. अलकेश्वरी सिंह ने अभियान की सराहना करते हुए कहा कि जब कोई व्यक्ति अपनी मां के नाम पर पेड़ लगाता है, तो उस वृक्ष से एक भावनात्मक संबंध जुड़ता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपनी मां की स्मृति या सम्मान में कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाएं और उसकी देखभाल को भी अपना कर्तव्य समझें।

डॉ. सिंह ने कहा, “यह अभियान सिर्फ हरियाली बढ़ाने का नहीं, बल्कि मां जैसी भावना से धरती मां की सेवा करने का माध्यम भी है। एक वृक्ष न सिर्फ जीवन देता है, बल्कि यह मां की तरह हमें छांव, शुद्ध वायु और सुरक्षा प्रदान करता है।”

कार्यक्रम के दौरान डॉ. अंशुमान सिंह, डॉ. जितेंद्र प्रसाद यादव, डॉ. नीलम सिंह, श्रीमती प्रतिभा सिंह, विनय प्रताप सिंह सहित कॉलेज के अनेक शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

पूरे प्रदेश में एक ही दिन लाखों पेड़ लगाने के लक्ष्य के साथ चलाए जा रहे इस अभियान ने कॉलेज के वातावरण को नई ऊर्जा और सकारात्मकता से भर दिया। कॉलेज परिवार ने संकल्प लिया कि लगाए गए सभी पौधों की नियमित देखभाल की जाएगी, ताकि वे भविष्य में एक घना वृक्ष बनकर पर्यावरण की रक्षा कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!