जौनपुर। सांसद श्याम सिंह यादव अपने लोकसभा क्षेत्र जौनपुर में दिनांक 21/01/2024 की दोपहर को पहुंचेंगे तथा दिनांक 22/01/2024 से दिनांक 25/01/2024 तक लगातार प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक मियांपुर स्थित अपने कार्यालय पर सम्मानित जनता से मिलकर सुनेंगे उनकी समस्या उसके पश्चात क्षेत्र में करेंगे भ्रमण। यह जानकारी उनके व्यक्तिगत सहायक द्वारा दी गई हैं।
22 जनवरी से 25 जनवरी तक सांसद मियांपुर स्थित अपने कार्यालय पर जनता से होंगे रुबरू, सुनेगे समस्या
