सरायख्वाजा पुलिस की त्वरित कार्रवाई, मिशन शक्ति अभियान के तहत हुई कार्यवाही
जौनपुर। मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर सरायख्वाजा पुलिस ने सराहनीय कार्रवाई करते हुए महिलाओं से छीटाकशी करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, दिनांक 23 अक्टूबर 2025 को थाना सरायख्वाजा क्षेत्र के हरदीपुर गाँव में लक्ष्मी मूर्ति विसर्जन के दौरान दो युवक रास्ते से गुजर रही महिलाओं और लड़कियों पर फब्तियां कस रहे थे। स्थानीय लोगों से सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुँची और दोनों आरोपितों को हिरासत में ले लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अभिमन्यु गौतम उर्फ मन्नू पुत्र सुबाषचन्द्र एवं अमित गौतम पुत्र सतीश चन्द्र, दोनों निवासी हरदीपुर, थाना सरायख्वाजा, जनपद जौनपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध मु0अ0सं0-639/2025 धारा 296 बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस कार्रवाई में पुलिस टीम में उपनिरीक्षक निखिलेश तिवारी, हेड कांस्टेबल हरिन्दर, कांस्टेबल रवीशंकर तथा कांस्टेबल अनिश शामिल रहे।
थाना प्रभारी ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी भी प्रकार की अभद्रता या छेड़खानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
