जौनपुर। जलालपुर विकास क्षेत्र स्थित आर0डी0एस0 ग्रुप आफ कॉलेज भाउपुर जलालपुर में सेवा पखवाड़ा संवाद/ संभाषण प्रतियोगिता का आयोजन मुख्य अतिथि मनोज कुमार दुबे, जिला महामंत्री भाजपा मछली शहर की उपस्थिति में किया गया। जिसमें विद्यालय के फार्मेसी विभाग और नर्सिंग एंड पैरामेडिकल विभाग के छात्राओं के बीच सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत विकसित भारत 2047 विषय पर, आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को साकार करने हेतु छात्र छात्राओं ने संवाद/संभाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। आर डी एस ग्रुप आफ कॉलेज के चेयरमैन व पूर्व प्रमुख जलालपुर जौनपुर, संयोजक शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ काशी क्षेत्र, संदीप सिंह ने आत्मनिर्भर भारत में छात्र छात्राओं के योगदान, तथा स्व रोजगार, पशुपालन, कृषि, मत्स्यपालन, एवं उच्च शिक्षा एवं तकनीकी रूप से सभी को जोड़ने हेतु छात्र छात्राओं को प्रेरित किया।
उक्त कार्यक्रम में संदीप सिंह ने मुख्य अतिथि मनोज कुमार दुबे, संतोष सिंह सत्या व राजेश सोनकर को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष सत्यप्रकाश मौर्य, अरविंद सिंह व सभी शिक्षकगण कर्मचारी आदि मौजूद रहे।