“एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के संकल्प को जन-जन तक पहुँचाना हम सबका दायित्व – ए.के. शर्मा
“सरदार पटेल भारत की एकता और राष्ट्रीय गौरव के प्रतीक हैं” – पुष्पराज सिंह
जौनपुर।
भारत के लौह पुरुष और देश की एकता के शिल्पकार सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष को ऐतिहासिक रूप से मनाने के लिए तैयारियाँ जोरों पर हैं। इसी क्रम में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक का शुभारंभ पार्टी के आदर्श पुरुष पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं वंदे मातरम गीत के साथ किया गया।
बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने कहा कि सरदार पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में “राष्ट्रीय एकता अभियान” को जन आंदोलन के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि एकता मार्च, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और जन-जागरूकता अभियानों के माध्यम से सरदार पटेल के विचारों और “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के उनके संकल्प को हर घर तक पहुँचाया जाए।
मंत्री शर्मा ने निर्देश दिए कि इस अभियान में युवाओं, महिलाओं, स्वयं सहायता समूहों, एनसीसी कैडेट्स, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए। साथ ही सभी तय कार्यक्रमों की जानकारी राज्य स्तर पर साझा की जाए, ताकि संदेश व्यापक स्तर पर फैल सके।
उन्होंने कहा, “सरदार पटेल ने अपने अदम्य साहस और दृढ़ इच्छाशक्ति से जिस भारत को एक सूत्र में बाँधा, उसे नई पीढ़ी तक पहुँचाना हमारा राष्ट्रीय कर्तव्य है। उनकी जयंती केवल एक स्मरण दिवस नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की प्रेरणा है।”
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने कहा कि “सरदार वल्लभभाई पटेल भारत की एकता, अखंडता और राष्ट्रीय गौरव के प्रतीक हैं। उनकी नीतियाँ और विचार आज भी देश को दिशा दे रहे हैं।”
बैठक में जिला पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने आगामी आयोजनों की रूपरेखा पर चर्चा की तथा जनभागीदारी को बढ़ाने के लिए सुझाव दिए।
