जौनपुर शाहगंज। दीपावली पर्व पर पारिवारिक एकता और साथ रहने के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से लायंस क्लब शाहगंज खुशबू ने एक अनोखी ऑनलाइन प्रतियोगिता – फैमिली फोटो एवं घर सजावट सेल्फी कंपटीशन – का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में नगर व आसपास के परिवारों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने घर की साज-सज्जा व परिवार संग खींची खूबसूरत तस्वीरें क्लब द्वारा दिए गए नंबर पर भेजीं।
लायंस क्लब शाहगंज खुशबू की अध्यक्ष खुशबू जायसवाल ने बताया कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अपने ही परिवार से दूर होते जा रहे हैं। त्योहारों का यही तो असली मकसद है कि सब एक साथ बैठें, मुस्कुराएं और अपनापन महसूस करें। “हमारा उद्देश्य था कि एक फोटो के बहाने ही सही, लोग अपने पूरे परिवार के साथ कुछ पल एक साथ बिताएं,” उन्होंने कहा।
प्रतियोगिता में प्रियंका चित्रवंशी विजेता रहीं, जिन्होंने अपनी फोटो में केवल पति-पत्नी या बच्चों तक सीमित न रहकर पूरे परिवार – सास-ससुर, देवर-देवरानी और बच्चों — को साथ दिखाया। इस तस्वीर ने न सिर्फ पारिवारिक एकता का सुंदर संदेश दिया, बल्कि लोगों को प्रेरित भी किया कि संयुक्त परिवार हमारी संस्कृति की असली पहचान हैं।
लायंस क्लब शाहगंज खुशबू की पूरी टीम ने प्रियंका चित्रवंशी और उनके परिवार को हार्दिक बधाई दी तथा सभी प्रतिभागियों को आने वाले आयोजनों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। क्लब की ओर से यह भी बताया गया कि आगे भी ऐसे सामाजिक व पारिवारिक जुड़ाव बढ़ाने वाले रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे।
