प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेंद्र मोदी एवं सेना के वीर जवानों के प्रति आभार
तरुण कुमार शुक्ल
देश के अंदर आतंकवाद एवम् कट्टरपंथ के विरुद्ध लगातार संघर्ष के बीच में ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से आतंकियों को ईंट का जवाब पत्थर से देकर प्रधानमंत्री भारत सरकार,देश के सुरक्षा बल और एजेंसियों ने भारत के गौरव को पुनः स्थापित करने का कार्य किया है।
ऑपरेशन सिंदूर ने यह साबित कर दिया कि भारत अब किसी भी राष्ट्रद्रोही गतिविधि को सहन नहीं करेगा। भारतीय सेना,अर्ध सैनिक बलों तथा देश की खुफिया एजेंसियों को इस वीरता पूर्ण कार्य के लिए शत-शत नमन करते हैं।
अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद काशी प्रांत प्रधानमंत्री भारत सरकार, गृह मंत्री अमित शाह,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तथा देश के वीर जवानों का आभार एवं धन्यवाद प्रकट करता हैं तथा उनके प्रति अपनी निष्ठा और तन-मन-धन अर्पण की प्रतिबद्धता को दोहराता है।
एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से प्रांत महामंत्री तरुण कुमार शुक्ल ने कहा “देश सर्वोपरि है” देश के लिए सर्वस न्योछावर करने के लिए हम देश के साथ हैं। यह एक महज ऑपरेशन नहीं बल्कि खुली चुनौती है देश विरोधी ताकतो को जो जब भी सर उठाएंगी कुचल दी जाएगी।
सरकार को चाहिए कि अब देश के अंदर छुपे बांग्लादेशी घुसपैठियों तथा रोहिंग्या मुसलमान को भी उनकी पहचान कर बाहर का रास्ता दिखाएं। महामंत्री श्री शुक्ल ने कहा डॉ प्रवीण तोगड़िया के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद/राष्ट्रीय बजरंग दल समेत प्रत्येक सहयोगी संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ता देश के साथ मजबूती से खड़े हैं। तथा आतंकियों को गिन गिन कर जवाब देंगे।