जौनपुर। थाना लाइन बाजार क्षेत्र अंतर्गत चौकियां धाम में जुआ खेलने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। वायरल वीडियो की जांच करते हुए पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई की और बुधवार 22 अक्टूबर 2025 को मंडी परिषद चौकियां परिसर से पांच जुआरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में विशाल यादव पुत्र चन्द्रशेखर यादव निवासी मंहगूपुर थाना लाइन बाजार, उम्र लगभग 32 वर्ष सहित कुल पांच व्यक्ति शामिल हैं। बताया जा रहा है कि यही वही लोग हैं जिनका जुआ खेलते हुए वीडियो कुछ दिनों पूर्व सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पुलिस ने आरोपियों को आज भी मौके पर ताश और रुपये के साथ जुआ खेलते हुए पकड़ लिया।
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। मौके से बरामद सामग्री को कब्जे में लेते हुए थाना लाइन बाजार में मुकदमा संख्या 411/2025 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पुलिस का कहना है कि सार्वजनिक स्थलों पर जुआ खेलने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा ताकि इस तरह की गतिविधियों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जा सके।
थाना लाइन बाजार पुलिस की त्वरित कार्रवाई से चौकियां क्षेत्र में मचा हड़कंप, वायरल वीडियो में दिखे सभी पांच आरोपी अब सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं।
