संवाददाता वेद प्रकाश शुक्ला
जौनपुर बरसठी। थाना क्षेत्र के पाली गांव में रविवार आबादी की जमीन को लेकर दो पक्षो में जमकर मारपीट हो गई। जिसमें दोनों पक्षो से कुल 10 लोग घायल हो,जिसमें दो लोग को गंभीर चोटे आई है जिन्हें एम्बुलेंस से जौनपुर रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार विवेक तिवारी और संतोष तिवारी से आबादी की जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चला आ रहा था आरोप है कि संतोष तिवारी घर के ठीक सामने बाउंड्री वाल बना रहे थे जब विवेक तिवारी व उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने विरोध किया तो विपक्षी लाठी डंडे व फावड़ा से मारपीट करने लगे जिसमें मंजू देवी पत्नी विजय कुमार तिवारी व विशाल तिवारी पुत्र विजय शंकर तिवारी को गंभीर चोटे लग गई जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरसठी लें जाया गया गंभीर चोट देखते हुए डाक्टरो ने एम्बुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। वही दोनों पक्षो से कुछ को हल्की तो कुछ को ज्यादा चोटे आई है।
प्रथम पक्ष से विवेक तिवारी (27),विकास तिवारी (35),राधिका (28),को हल्की चोटे आई है वही दूसरे पक्ष संतोष तिवारी का कहना है कि थाना पर सुलह समझौता भी गया था लेकिन विपक्षी उसको मानने को तैयार नहीं है हम अपने जमीन पर बाउंड्री वाल बनवा रहे थे उस जमीन पर कोई विवाद ही नहीं है मेरी तरफ से संतोष तिवारी (48),अभीत तिवारी (22),अंकित तिवारी (18),अनिकेत पाण्डेय (17),अनिल तिवारी (52) को चोटे आई है थाना प्रभारी देवानंद रजक ने बताया कि आबादी की जमीन को लेकर मारपीट हुई है तहरीर मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जायेगी।