दिनदहाड़े महिला पर चाकू से हमला, लाखों के गहने लूटे – पुलिस ने शुरू की गहन जांच

Share

जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के चौकियां धाम मार्ग स्थित धन्नेपुर फायर ब्रिगेड के पास मंगलवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब एक अज्ञात युवक ने घर में घुसकर महिला पर चाकू से हमला कर लाखों के आभूषण लूट लिए। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, धन्नेपुर निवासी अनील पाल, जो एक प्राइवेट स्कूल में अध्यापक हैं, सुबह स्कूल चले गए थे। घर पर उनकी पत्नी पिंकी अपने दुधमुहे बच्चे के साथ अकेली थी। सास राजपति देवी और ससुर रामअबाल पाल दवा लेने अस्पताल गए हुए थे। इसी दौरान करीब सुबह 8 बजे एक अज्ञात युवक घर में घुस आया और महिला पर चाकू से हमला कर दिया।

हमले में महिला के दाहिने हाथ की हथेली गंभीर रूप से घायल हो गई। वारदात के बाद हमलावर घर में रखे सास-ससुर और छोटे बेटे की शादी के लिए तैयार किए गए लाखों रुपये के गहने लूटकर फरार हो गया।

हमले के बाद घायल महिला ने घर से बाहर निकलकर शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था। घर की अलमारी खुली हुई और सारा सामान बिस्तर पर बिखरा पड़ा मिला। फर्श पर खून के धब्बे मौजूद थे।

सूचना मिलते ही लाइन बाजार थाना प्रभारी सतीश सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल महिला को जिला अस्पताल भेजा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया।

पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है, हालांकि अभी तक कोई स्पष्ट सुराग नहीं मिला है।

थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बताया कि, “मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। घटना की जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।”

वहीं ट्रेनी आईपीएस/प्रभारी सीओ गोल्डी गुप्ता ने बताया कि, “घटना की जानकारी होते ही थाना प्रभारी सतीश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल की गहनता से जांच की जा रही है। मामला संदिग्ध लग रहा है, जांच हर एंगल से की जा रही है।”

स्थानीय लोगों में दिनदहाड़े हुई इस वारदात को लेकर भय और आक्रोश व्याप्त है। पुलिस ने घटना के शीघ्र खुलासे का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!