स्काउटिंग से निखरता है व्यक्तित्व – सेन्ट पॉल स्कूल में एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न

Share

प्रधानमंत्री शील्ड प्रतियोगिता की मिली जानकारी, “स्काउटिंग-गाइडिंग व्यक्तित्व विकास का जरिया” – प्राचार्य जॉनी मैथ्यू

राजसमन्द। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय राजसमन्द एवं स्थानीय संघ मुख्यालय के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को सेन्ट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, राजसमन्द में एक दिवसीय स्काउट-गाइड कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला की अध्यक्षता: विद्यालय के प्राचार्य जॉनी मैथ्यू ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में सुभाष पारीक (लीडर ट्रेनर, परबतसर नागौर) उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में धर्मेन्द्र गुर्जर “अनोखा” (सचिव, स्थानीय संघ मुख्यालय राजसमन्द) तथा रामसिंह चौहान (सचिव, स्थानीय संघ देवगढ़) सम्मिलित हुए।

अतिथियों का स्वागत “अतिथि देवो भवः” परंपरा के अनुसार प्राचार्य जॉनी मैथ्यू, पीटीआई राजेश पालीवाल और स्काउटर आशिफ मोहम्मद द्वारा पुष्पगुच्छ एवं प्रसादी ईकलाई से किया गया।

स्काउटिंग गाइडिंग से होता है सर्वांगीण विकास:

कार्यशाला में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य जॉनी मैथ्यू ने कहा —
“स्काउटिंग और गाइडिंग केवल एक गतिविधि नहीं, बल्कि व्यक्तित्व विकास का सशक्त माध्यम है। इससे बालक-बालिकाओं में अनुशासन, सहयोग, साहस और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है।”

मुख्य अतिथि सुभाष पारीक ने कहा कि स्काउट-गाइड आंदोलन के माध्यम से देश को ऐसे योग्य नागरिक मिलते हैं, जो सेवा और राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानते हैं।

खेल, गीत और गतिविधियों से बच्चों में जागा उत्साह:

सी.ओ. स्काउट सुनिल कुमार सोनी ने बताया कि कार्यशाला के दौरान बच्चों को विभिन्न साहसिक गतिविधियों, खेलों और स्काउटिंग गीतों के माध्यम से प्रेरित किया गया।
रामसिंह चौहान ने “आग लगी है पानी लाओ” और “चोर-सिपाही” जैसे मनोरंजक खेलों से माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया। वहीं सुभाष पारीक ने गीत “अच्छे बच्चे बनना हमको अच्छा लगता है” के जरिए स्काउटिंग की भावना को जीवंत कर दिया।

प्रधानमंत्री शील्ड प्रतियोगिता की दी जानकारी:

कार्यशाला में विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री शील्ड प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी दी गई। बताया गया कि पर्यावरण संरक्षण और नशा उन्मूलन जैसे विषयों पर कार्य कर निर्धारित लॉगबुक तैयार करनी होगी, जिसे विद्यालय स्तर से जिला व राज्य स्तर पर भेजा जाएगा।
प्रतियोगिता में चयनित विद्यालयों और प्रतिभागियों को माननीय प्रधानमंत्री द्वारा शील्ड व प्रमाणपत्र से सम्मानित किया जाएगा।

कार्यक्रम में सहयोगी शिक्षक:

कार्यक्रम में विद्यालय के राजेश पालीवाल (पीटीआई), आशिफ मोहम्मद (स्काउटर), सूर्या हरि, जस्टीन वर्गीस, विक्रम सिंह, आबिद और अन्नु राठौड़ ने सक्रिय सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!