खेतासराय(जौनपुर)। स्थानीय पुलिस टीम ने मंगलवार को अलग – अलग विवाद उससे उपजे शान्ति भंग के खतरे को देखते हुए तीन गांव में दबिश देकर चार लोगों को गिरफ्तार किया है । जिसमें दो महिलाए भी शामिल है । आरोपितों को बीएनएसएस में चालान कर न्यायालय में पेश किया ।
एसओ प्रदीप सिंह ने बताया तीन गांव में अलग- अलग कारणों को लेकर विवाद हो गया था । गठित पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर उन्हें उनके घर से पकड़ा गया ।
बाराकला में उपनिरीक्षक तारिक अंसारी की टीम ने आरोपी रवि यादव पुत्र फूलचंद्र यादव को दबोचा वही उपनिरीक्षक विजय कुमार यादव, एसआई अशोक शर्मा समेत थाना प्रभारी ने मनोरथ पुत्र कुम्भकरण निवासी दण्डसौली, तारादेवी पत्नी कमलेश और सतनी देवी पत्नी शम्भूनाथ निवासी गण मनेछा को गिरफ्तार किया गया है ।
थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि पुलिस अधीक्षक के आदेश पर अपराध और अपराधियों के खिलाफ़ लगातार अभियान चल रहा है । कानून को खलल डालने वालों को बख्शा नही जाएगा ।