“शोध छात्र शुभम सिंह जे.आर.एफ. से एस.आर.एफ. हुए”

Share

जौनपुर। सोमवार,13 अक्टूबर को वीर बहादुर सिंह पूर्वाञ्चल विश्वविद्यालय,जौनपुर के हिन्दी विषय की शोध छात्र शुभम सिंह का शोध शीर्षक “नवगीत परंपरा और आधुनिकतावादी चेतना एवं शंभूनाथ सिंह काव्य ” विषय पर जेआरएफ से एसआरएफ में उन्नयन हेतु बैठक आहूत की गई। शोधार्थी शुभम सिंह 13 जुलाई 2023 से जेआरएफ प्राप्त कर रहे है। जेआरएफ से एसआरएफ हेतु बैठक में वाह्य विशेषज्ञ
डॉ. अवनीश पाण्डेय संत गणिनाथ राजकीय महाविद्यालय, मऊ एवं शोध निर्देशिका डॉ. प्रतिमा सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर, हिन्दी विभाग, डाॅ. राममनोहर लोहिया राजकीय महाविद्यालय मुफ्तीगंज, जौनपुर
एवं विषय विशेषज्ञ डॉ.उदयभान यादव हिन्दी विभाग,पं.दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महिला महाविद्यालय, केराकत एवं प्रोफेसर राजेश शर्मा, यूजीसी सेल, वीर बहादुर सिंह पूर्वाञ्चल विश्वविद्यालय, जौनपुर उपस्थित रहें।

बैठक में शोध छात्र शुभम सिंह द्वारा किये गये शोध कार्य का अवलोकन एवं समीक्षा की गयी। इनके द्वारा किये गए कार्य एवं आगामी कार्यों से जुड़े विषय में पूछा गया जिनका शोधार्थी ने सम्यक उत्तर दिया, समुचित उत्तर से संतुष्ट होकर समिति ने शुभम सिंह शोधार्थी हिन्दी विभाग, डॉ.राममनोहर लोहिया राजकीय म.वि., मुफ्तीगंज, जौनपुर को दिनांक 13 जुलाई 2025 से एस.आर.एफ. में उन्नयन किये जाने की प्रबल संस्तुति प्रदान की गई। इस अवसर पर सुशील प्रजापति, अश्वनी तिवारी,रजत सिंह, हिमांशु सिंह उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!