विजयदशमी मेले में भक्तों के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर

Share

भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल की पहल, सैकड़ों श्रद्धालुओं को मिला लाभ

जौनपुर। विजयदशमी के महापर्व पर आयोजित श्री दुर्गा प्रतिमा विसर्जन एवं शोभायात्रा मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल (नगर युवा इकाई) ने हरलालका रोड पर निःशुल्क प्राथमिक चिकित्सा शिविर लगाया।

शिविर का शुभारंभ संगठन के जिलाध्यक्ष विवेक सिंह और सहकार भारती के अध्यक्ष कुंवर प्रदीप सिंह रिंकू ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर दोनों अतिथियों ने कहा कि इस प्रकार के शिविर विशाल मेलों में आने वाले श्रद्धालुओं को तत्काल राहत और प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराते हैं, जो समाज सेवा के साथ-साथ पुण्य का भी कार्य है।

शिविर में आए मरीजों का उपचार डॉ. जाफर अब्बास और डॉ. एच. सी. मौर्य ने किया। उन्होंने श्रद्धालुओं को तत्काल प्राथमिक चिकित्सा और परामर्श उपलब्ध कराया।

कार्यक्रम प्रभारी अमित जायसवाल एवं संयोजक मनोज विश्वकर्मा ने बताया कि “मेडिकल सेवा ही नारायण सेवा है, और यही सबसे बड़ा मानव धर्म है।”

शिविर का संचालन योगेश साहू ने किया, जबकि आए हुए सभी अतिथियों और चिकित्सकों के प्रति आभार श्याम सोन्थालिया ने व्यक्त किया।

इस अवसर पर पूर्व जिला युवा अध्यक्ष अजय गुप्ता, नीरज विश्वकर्मा, धर्मेंद्र रघुवंशी, महेश साहू, राम सोन्थालिया, धीरज गुप्ता, गौरव श्रीवास्तव, विनोद सेतिया, नितिन सोनकर, विपुल सिंह, मो. इश्तियाक, संतोष अग्रहरि, मो. सिराज, ज़ीशान अहमद, अनुज वर्मा, रमन हरलालका सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!