ओवरब्रिज बना मुसीबत, कट न होने से बड़े वाहन घुसते ही लगता जाम

Share

पूर्वांचल लाइफ ब्यूरो/धनंजय राय

भदोही।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात सुगम बनाने के लिए बने ओवरब्रिज बाबूसराय बाजार में ही परेशानी का सबब बन गए हैं। वजह है—ओवरब्रिज के पास कट पॉइंट न होना। इस कमी के चलते दूरदराज से आने वाले वाहन चालकों को आठ से दस किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर काटना पड़ रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सर्विस रोड से बाजार में घुसने या हाईवे पर चढ़ने के लिए रास्ता न होने से ट्रक व बड़े वाहन सीधे बाजार में प्रवेश कर जाते हैं। इससे आए दिन घंटों लंबा जाम लगता है।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कई बार शिकायत के बावजूद एनएचएआई ने समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया। जबकि प्राधिकरण ने जाम से निजात दिलाने के लिए ही जगह-जगह ओवरब्रिज बनाए थे।

दोहरी मार झेल रहे लोग:
लोगों का कहना है कि कट न होने से उन्हें दोहरी दिक़्क़त उठानी पड़ रही है। प्रयागराज से आने वाले वाहनों को वाराणसी जनपद के कछवां रोड तक पांच किलोमीटर आगे जाकर वापस लौटना पड़ता है। वहीं वाराणसी की ओर जाने वाले वाहनों को मजबूरन सर्विस रोड से होकर ही निकलना पड़ता है, जो बेहद संकरा और जोखिम भरा है।

स्थानीयों की मांग:
बाजारवासियों ने कहा कि यदि ओवरब्रिज के पास ही कट पॉइंट बना दिया जाए तो न सिर्फ बाजार में जाम की समस्या खत्म होगी, बल्कि स्थानीय लोगों को भी लंबा चक्कर काटने से राहत मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!