8 परीक्षा केन्द्रो पर दो पालियो में आयोजित की जाएगी परीक्षा

Share

8 सेेक्टर मजिस्ट्रेट के अलावा स्टेटिक मजिस्ट्रेटो के द्वारा भी की जाएगी निगरानी

धनंजय राय ब्यूरो/पूर्वांचल लाईफ

भदोही। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा0) परीक्षा-2025 आगामी 12 अक्टूबर 2025 रविवार को दो पालियों में आयोजित किया जा रहा है। परीक्षा को जनपद भदोही में सकुशल, शान्तिपूर्ण व नकलविहीन सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी शैलेष कुमार के कुशल निर्देशन में अपर जिलाधिकारी कुंवर वीरेन्द्र मौर्य, अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल सहित परीक्षा केन्द्रो के प्राचार्य/केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर तैयारियों के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

बैठक में बताया गया कि जनपद के 08 विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया हेै जिसमें काशी नरेश राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय, ज्ञानपुर (ब्लाक -A),काशी नरेश राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय, ज्ञानपुर (ब्लाक -B),विभूति नारायण राजकीय इ0का0 ज्ञानपुर,जिला पंचायत बालिका इ०का० ज्ञानपुर,श्री इन्द्रबहादुर सिंह नेशनल इ0का0 भदोही,एम०ए० समद इ०का० भदोही, ज्ञानदेवी बा०इ०का० भदोही, दो सत्रो में यथा पूर्वान्ह 09ः30 बजे से 11ः30 बजे तक एवं अपरान्ह 02ः30 बजे से 04ः30 बजे तक आयोजित किए जाएंगें। परीक्षा के प्रश्नपत्रो के सील्ड बंडलो को जनपद में आने पर कोषागार में डबल लाक में रखवाने की व्यवस्था अपार जिलाधिकारी के निर्देश पर किया गया हैं। नकलविहीन, सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु 08 सेक्टर मजिस्ट्रेटो अलावा प्रत्येक केन्द्रो पर एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेटो की तैनाती की गई हैं, इसके अतिरिक्त रिजर्व सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट रखे जाएगें।

अपर जिलाधिकारी ने सभी सेक्टर/स्टेटिक मजिस्ट्रेटों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोई भी अधिकारी किसी भी दशा में अपना मोबाइल स्विच आफ नही रखेंगे। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को यह भी निर्देशित किया गया है कि 12 अक्टूबर 2025 परीक्षा के दिन प्रातः 05ः30 बजे व 10ः30 बजे से कोषागार भदोही में पहुंचकर प्रश्नपत्र की सील्ड बंडल एवं चाभियों के पैकेट को प्राप्त कर आरक्षीगण के साथ निर्धारित परीक्षा केन्द्र के केन्द्र व्यवस्थापक/सह केन्द्र व्यवस्थापक की उपस्थिति एवं लाइव सी0सी0टी0वी0 कैमरो की निगरानी में उपलब्ध करायेंगे।
समस्त स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा के एक दिन पूर्व आवंटित परीक्षा केन्द्र की तैयारी का भौतिक सत्यापन कर यह सुनिश्चित करेंगे कि केन्द्र द्वारा आयोग के अनुरूप परीक्षा सम्बंधी समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए निर्देशित करते हुए कहा गया कि परीक्षा प्रारम्भ होने के निर्धारित समय से 45 मिनट पूर्व ही केन्द्र में प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा। अतएव प्रथम पाली के परीक्षार्थियों को पूर्वान्ह 08 बजे से परीक्षा केन्द्र के अन्दर प्रवेश प्रारम्भ कराया जाएगा तथा 08ः45 के उपरान्त किसी भी दशा में परीक्षा केन्द्र के अन्दर परीक्षार्थी अथवा कोई भी अध्यापक को प्रवेश नही होने दिया जाएगा।

इस अवसर पर लोक सेवा आयोग से जनपद के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक अबुल आशिफ ने सभी केन्द्र व्यवस्थापको, सेक्टर मजिस्ट्रेटो को आयोग के दिशा निर्देशों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उप जिलाधिकारी भदोही अरुण गिरी, ज्ञानपुर भानसिंह,औराई बरखा सिंह, डिप्टी सीईओ बीड़ा अनीता देवी, प्रभारी मुख्य कोषाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान, जिला विकास अधिकारी ज्ञान प्रकाश, उप निदेशक कृषि डॉ अश्वनी सिंह, बीएसए विकास चौधरी व संबंधित उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!