जौनपुर। जिला महिला चिकित्सालय में कन्या जन्म प्रोत्साहन और बालिकाओं के प्रति समाज में सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने के उद्देश्य से कन्या जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. महेंद्र कुमार गुप्ता ने इस दिन जन्म लेने वाली नवजात कन्याओं को स्वागत उपहार और शुभकामनाएं प्रदान कीं।
डॉ. लक्ष्मी सिंह ने इस दौरान कहा, “कन्या जन्म का हर समाज में सम्मान होना चाहिए और हमें बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए सामाजिक चेतना को मजबूत करना होगा।” उन्होंने सभी से कन्याओं के अधिकारों और उनके सम्मान के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में चिकित्सालय के अन्य स्टाफ सदस्य और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक भी उपस्थित रहे, जिन्होंने नवजात कन्याओं के माता-पिता के साथ मिलकर इस अवसर को खास बनाया।
चिकितालय प्रशासन ने कहा कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन नियमित रूप से कर समाज में बेटियों के प्रति सम्मान और प्रेम की भावना को बढ़ावा दिया जाएगा।