मिशन शक्ति अभियान के तहत बीडीओ और सीडीपीओ की पहल
आनन्द कुमार, संवाददाता
जौनपुर। महिला सशक्तिकरण और बालिकाओं के सम्मान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से डोभी ब्लॉक परिसर में मिशन शक्ति अभियान के तहत विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। सोमवार को आयोजित इस कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) नंदलाल और बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) उमा कुमारी ने कन्या पूजन कर आदर्श प्राथमिक विद्यालय चंदवक की छात्राओं को भोजन कराया।
जिलाधिकारी के निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम में हिंदू परंपरा के अनुसार बालिकाओं का विधि-विधान से पूजन किया गया। इसके बाद छात्राओं को ब्लॉक परिसर में बैठाकर सामूहिक भोजन कराया गया। अधिकारियों ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं के प्रति सम्मान की भावना जगाना और समाज में उनकी महत्ता को स्थापित करना है।
कार्यक्रम में ब्लॉक लेखाकार लालजी राम, सहायक अधिकारी धनंजय सिंह, मिशन मैनेजर एकलाक अहमद, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर संजय कुमार ठाकुर, प्रदीप कुमार जायसवाल, आंगनबाड़ी सेविकाएं शैल कुमारी और अंजली कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी, छात्र-छात्राओं के अभिभावक तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।