जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
जौनपुर। वाणी रंजन अग्रवाल के निर्देशन एवं सचिव प्रशांत कुमार सिंह के देखरेख में आज बाल दिवस के अवसर पर एक विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन जिसका विषय +++बाल शिक्षा के अवसर पर बच्चों की शिक्षा का अधिकार एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना बाल श्रम निषेध अधिनियम लैंगिक अपराधों से संरक्षण एवं अन्य कानूनी अधिकारों पर प्राथमिक विद्यालय हरईपुर जौनपुर में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल डॉ दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि बाल दिवस देश का एक महत्वपूर्ण दिन है और बच्चे देश की अमूल्य निधि है कोई देश कैसा बनेगा बच्चों की पीढ़ी तय करती है अगर स्वस्थ शक्तिशाली शिक्षित साक्षर और देशभक्त बच्चे होंगे तो देश सफलता के सर्वोच्च शिखर पर पहुंच जाएगा उन्होंने केंद्र और राज्य सरकारों के द्वारा बच्चों के लिए निशुल्क शिक्षा उन्हें दी जाने वाले सुविधाओं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना और बच्चों को किसी भी कल कारखाने दुकान और खतरनाक जगह पर रख कर काम लिया जाना एक दंडनीय अपराध है विषय पर बताते हुए बाल अपराधों पर सरकार और न्यायपालिका के कठोर रुख को भी स्पष्ट किया और बच्चों को अपरिचित लोगों के साथ न जाने उनसे कुछ भी चीज न लेने की सलाह दिया उन्होंने रामायण महाभारत और धर्म ग्रंथो से रोचक उदाहरण देते हुए बच्चों को ऐसा बनने को प्रेरित किया।
इसी क्रम में काउंसलर एवं पैनल लायर देवेंद्र कुमार यादव ने बच्चों के बारे में महत्वपूर्ण विधिक जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यों का उल्लेख किया और कहा की बच्चे किसी देश के विकास की कड़ी होते हैं उन्होंने आवश्यक जानकारियां भी साझा किया और बच्चों को पढ़ लिख कर आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती मंजू सिंह के द्वारा स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के डाटा एंट्री ऑपरेटर सुनील कुमार मौर्य राजेश कुमार यादव सुनील कुमार गौतम और शिव शंकर सिंह सहित अन्य लोग विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मन्जू सिंह और अन्य संभ्रांत व्यक्ति तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जौनपुर की तरफ से बच्चों को मिष्ठान और अन्य शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया।