रिपोर्ट : अमित कुमार सिंह, आजमगढ़
आजमगढ़। मेहनाजपुर थाना पुलिस ने सड़क सुरक्षा और सामाजिक सुधार को लेकर चलाए जा रहे ऑपरेशन सड़क शुरूर अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है। थानाध्यक्ष मनीष पाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सड़क के किनारे और आसपास नशा करने वाले 27 शराबियों को गिरफ्तार कर चालान किया। हालांकि, बाद में उन्हें कड़ी हिदायत और समझाइश देने के बाद छोड़ दिया गया।
पुलिस का कहना है कि इस अभियान का मकसद केवल कार्रवाई करना ही नहीं है, बल्कि समाज को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करना भी है। इसी क्रम में गिरफ्तार किए गए लोगों को शराब और मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले आर्थिक, शारीरिक और सामाजिक नुकसान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब और नशे का सेवन न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि परिवार की प्रतिष्ठा और रिश्तों पर भी प्रतिकूल प्रभाव डालता है। उन्होंने सभी लोगों से भविष्य में नशे से दूर रहने और समाज को इस बुरी लत से मुक्त करने में सहयोग देने की अपील की।
इस अभियान के माध्यम से पुलिस लगातार लोगों को जागरूक कर रही है ताकि नशे से होने वाले हादसों और सामाजिक बुराइयों पर अंकुश लगाया जा सके।