मदरसा पुलिस चौकी के बगल में है स्थित, बड़ी संख्या में बच्चें करते हैं पढ़ाई
धनंजय राय ब्यूरो/पूर्वांचल लाईफ
भदोही के गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र में एक अनोखी पहल देखने को मिल रही है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पुलिस चौकी में लगे वाटर कूलर से मदरसे के बच्चें अपनी प्यास बुझा रहे हैं। मदरसा पुलिस चौकी के बगल में स्थित है जहां बड़ी संख्या में बच्चें पढ़ाई करते हैं। स्कूल की छुट्टी के बाद यह बच्चें अपनी बोतलें लेकर पुलिस चौकी में लगे वाटर कूलर से ठंडा पानी भरने पहुंचते हैं।
हेड कांस्टेबल मिथिलेश सिंह ने बताया कि यह बच्चों का रोजाना क्रम बन गया है। कुछ बच्चें शुरुआत में पुलिस से डरते हैं और वापस जाने लगते हैं ऐसे में पुलिसकर्मी खुद उन्हें बुलाकर प्यार से पानी पीने का आग्रह करते हैं। आमतौर पर लोगों में पुलिस चौकी जाने का डर रहता है लेकिन इस पहल के बच्चों के मन से पुलिस का डर दूर किया है। गर्मी के मौसम में ठंडा पानी की सुविधा से बच्चों को राहत मिल रही है।।