सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की लापरवाही: जांच न मिलने से मायूस होकर लौट रहे मरीज

Share

निजी क्लीनिकों का सहारा लेने को मजबूर

संवाददाता अर्जुन राय

जौनपुर गौराबादशाहपुर।
स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) चोरसंड की लापरवाही एक बार फिर मरीजों पर भारी पड़ रही है। यहां बुनियादी जांच सुविधाएं ठप पड़ी हैं। सुबह से ही बड़ी संख्या में ग्रामीण इलाज व जांच कराने पहुंचे, लेकिन जांच न होने से निराश होकर उन्हें खाली हाथ घर लौटना पड़ा।

मरीजों का आरोप है कि कर्मचारी बिजली न होने का बहाना बनाकर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लेते हैं। जबकि आपातकालीन स्थिति के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से जनरेटर और डीजल का बजट पहले से उपलब्ध है। इसके बावजूद सुविधा का लाभ गरीब मरीजों को नहीं मिल रहा।

ग्रामीणों ने बताया कि मजबूरी में उन्हें प्राइवेट क्लीनिकों का रुख करना पड़ता है, जहां उन्हें भारी भरकम शुल्क चुकाना पड़ता है। इससे उनकी आर्थिक स्थिति पर और बोझ बढ़ता है। लगातार अनदेखी से नाराज लोगों में स्वास्थ्य विभाग के प्रति आक्रोश गहराता जा रहा है।

ग्रामीणों ने जिम्मेदार अधिकारियों से मांग की है कि तत्काल जांच व्यवस्था बहाल की जाए, ताकि आम जनता को भटकना न पड़े और सही इलाज मिल सके। इस बाबत मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. लक्ष्मी सिंह ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही समस्या का निस्तारण कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!