नौ माह से नारकीय जीवन, बच्चों की पढ़ाई और आवाजाही पर संकट
जौनपुर। नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर-01 खानपुर अकबर (कुतुबपुर/शाहगंज रोड स्थित) के लोग पिछले नौ माह से नारकीय हालात में जीने को मजबूर हैं। विकास कार्यों के नाम पर यहां सबकुछ शून्य है। नतीजतन, इस वार्ड के 25 घरों के लोग हर दिन अपनी जान जोखिम में डालकर घर से बाहर निकलते हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि रास्तों पर लगातार जलभराव और विद्युत पोल में करंट उतरने से अब तक कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। गनीमत यह रही कि लोगों के आपसी सहयोग से अब तक जान-माल की बड़ी हानि टलती रही है। लेकिन हर दिन बच्चों के स्कूल जाने से लेकर लोगों के दैनिक कार्यों तक भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
वार्ड के एक निवासी ने बताया कि इस समस्या को लेकर विभागीय अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई, लेकिन परिणाम शून्य रहा। इससे क्षेत्रीय जनता में जिला प्रशासन और नगर पालिका के प्रति गहरा आक्रोश व्याप्त है।
लोगों का कहना है कि यदि समय रहते जिम्मेदार अधिकारी इस पर गंभीर पहल नहीं करते तो भविष्य में किसी बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता।