बढ़ती उम्र रोकने के लिए अनुशासित दिनचर्या जरूरी : प्रो. रिजवी

Share

जौनपुर। विज्ञान संकाय द्वारा दीक्षोत्सव 2025 व्याख्यानमाला शृंखला के अंतर्गत प्रमुख वक्ता के रूप में प्रोफेसर सैयद इब्राहीम रिजवी, विभागाध्यक्ष, बायोकैमिस्ट्री, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज ने अपना व्याख्यान मानव जीवन काल को बढ़ाना वास्तविकता या भ्रम विषय पर दिया।
प्रो. रिजवी ने कहा कि मानव जीवनकाल को बढ़ाने का विषय हमेशा से ही विज्ञान, चिकित्सा और समाज के लिए चर्चा का कारण रहा है। उन्होंने इस जटिल और दिलचस्प प्रश्न को विद्यर्थियों को सोचने और इस पर विचार करने के लिए कहा जिसमें शोध के नये आयाम जुड़ सके। सवाल न केवल विज्ञान और प्रौद्योगिकी के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह हमारे समाज, संस्कृति और व्यक्तिगत जीवनशैली पर भी असर डालता है। इसमें हम सही जीवनशैली एवं अनुशासित दिनचर्या को अपनाकर लंबा एवं स्वस्थ जीवन जी सकते हैं।
उन्होंने बताया कि भोजन में ऊर्जा का नियत मात्रा से थोड़े कम ऊर्जा लेने पर एवं अच्छी नींद लेने पर लंबा जीवन शैली हो सकती जो बढ़ती उम्र को रोकने में कारगर उपाय हो सकता है।
अतिथि को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह द्वारा कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने सम्मानित किया और अपने उद्द्बोधन में विश्वविद्यालय में शोध एवं शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ाने के बारे में बताया। स्वागत विश्वविद्यालय के प्रोफेसर राजेश शर्मा, संकायाध्यक्ष विज्ञान संकाय ने किया। डॉ. मनीष कुमार गुप्ता ने कार्यक्रम और इसके उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी। अतिथि का जीवन परिचय शोध छात्रा मंजूषा सिंह ने पढ़ा। डॉ. एसपी तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। संचालन डॉ संजीव मौर्य ने किया।

कार्यक्रम के उपरांत अतिथि द्वारा पौधरोपड़ भी किया।

इस अवसर पर प्रोफेसर प्रदीप कुमार संयोजक, दीक्षोत्सव , विवेक कुमार पांडेय, प्रोफेसर रामनारायण, डॉ श्वेता सोनम श्रीवास्तव, डॉ प्रतिमा श्रीवास्तव एवं डॉ ईशानी भारती अतिथि प्रोफेसर रिजवी की पत्नी श्रीमती आसमा रिजवी , डॉ ऋषि श्रीवास्तव, डॉ दिनेश कनौजिया, डॉ अभय कुमार गुप्ता, डॉ सिपाही लाल पटेल, डॉ. अवधेश कुमार, डॉ जाहनवी श्रीवास्तव, शोधछात्रा आतिफा हफीज एवं विज्ञान संकाय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!