जौनपुर केराकत।
स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बनाए गए केराकत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की हालत इन दिनों बद से बदतर हो चुकी है। अस्पताल का मुख्य द्वार हो या परिसर के भीतर का हिस्सा, हर जगह जलजमाव और कीचड़ ने नारकीय दृश्य पैदा कर दिया है।
मरीजों और उनके तीमारदारों को अस्पताल पहुंचने के लिए कीचड़ और गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। सबसे ज्यादा परेशानी प्रसूता महिलाओं और बुजुर्ग मरीजों को उठानी पड़ रही है। अक्सर गंदे पानी में फिसलकर लोग चोटिल भी हो रहे हैं।
परिसर के चारों ओर उगी लम्बी घास और झाड़ियां गंदगी का अंबार खड़ा कर रही हैं। स्थिति यह है कि अस्पताल परिसर, आवासीय भवन और आस-पास का इलाका कचरे व गंदगी से पट चुका है।
स्थानीय लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर जिम्मेदार अधिकारी कब तक आंखें मूंदे रहेंगे। स्वास्थ्य केंद्र, जहां मरीजों को राहत और सुविधा मिलनी चाहिए, वहां गंदगी और जलजमाव ने मरीजों की मुश्किलें कई गुना बढ़ा दी हैं।