पुलिस टीम ने छह गोवंश और भारी मात्रा में सामान बरामद किया
जौनपुर, 17 अप्रैल 2025 – जौनपुर जिले के थाना जलालपुर की पुलिस टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गोवध की साजिश में लिप्त तीन अभियुक्तों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को मौके से 06 राशि गोवंश, एक पिकअप वाहन, चार मोटरसाइकिल, गोवध में प्रयुक्त औजार, प्रतिबंधित इंजेक्शन, नकदी व अन्य सामग्री भी बरामद हुई है।
यह कार्रवाई पुलिस उप महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र व पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के अंतर्गत की गई। अभियान का संचालन अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी केराकत के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष जलालपुर त्रिवेणी सिंह व उनकी टीम द्वारा अंजाम दिया गया।
मुखबिर की सूचना से हुई कार्रवाई———
दिनांक 17 अप्रैल 2025 को थाना जलालपुर की टीम अपराधियों की खोजबीन कर रही थी। इसी दौरान एक विश्वसनीय मुखबिर ने सूचना दी कि ग्राम बदलपुर में स्थित शनि सिंह की पाही पर कुछ लोग अवैध रूप से गोवंश एकत्र कर उन्हें वध हेतु बंगाल व बिहार भेजने की तैयारी कर रहे हैं।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह अपनी टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर दबिश दी। पुलिस को देख गोतस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए तीन आरोपियों को मौके से दबोच लिया, जबकि अन्य अभियुक्त मौके से फरार हो गए।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त:
1.रंगीले उर्फ संजय, पुत्र दरोगा सोनकर, निवासी पचपेडवा, थाना अलीनगर, जनपद चंदौली, उम्र लगभग 28 वर्ष
2.रवि यादव, पुत्र बल्ली यादव, निवासी कोरी, थाना अलीनगर, जनपद चंदौली, उम्र लगभग 30 वर्ष
3.जय प्रकाश उर्फ जे.पी., पुत्र वीरेंद्र प्रताप सिंह, निवासी बदलपुर, थाना जलालपुर, जनपद जौनपुर, उम्र लगभग 27 वर्ष
फरार अभियुक्त:———-
1.शनि सिंह, पुत्र श्याम सिंह, निवासी बदलपुर, थाना जलालपुर, जौनपुर
2.दरोगा उर्फ विकास, पुत्र गिरजा प्रसाद, निवासी दयालपुर, थाना अलीनगर, चंदौली
3.सोनू सोनकर, पुत्र बाबूलाल सोनकर, निवासी रेमा, थाना अलीनगर, चंदौली
4.सैफ, पुत्र मुसाफिर, निवासी मथुरापुर कोठवा, थाना जलालपुर, जौनपुर
5.सद्दाम, पुत्र अज्ञात, पता अज्ञात
बरामद सामान का विवरण:
06 राशि गोवंश
01 पिकअप वाहन (UP 67 T 8075)
04 मोटरसाइकिलें:
UP 62 CU 8681 (अपाचे)
UP 62 CA 0736 (TVS रेडान)
UP 62 AB 9412 (HF डिलक्स)
UP 65 EJ 9683 (स्प्लेंडर, ब्लैक-सिल्वर)
02 सिरिंज
02 जाईलाइजिन इंजेक्शन
03 बंडल प्लास्टिक पट्टा और नायलॉन की रस्सी
01 चाकू
नकदी: कुल 1150 रुपये
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर दर्ज मामला:——
थाना जलालपुर में अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 0114/2025 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम, धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम तथा 109(1), 3(5) बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम:
थानाध्यक्ष: त्रिवेणी सिंह
उप निरीक्षक: राकेश राय, राम अवतार यादव, अभिमन्यु राय, संजय कुमार सिंह, देवानंद वर्मा
हेड कांस्टेबल: माधव सिंह, अखिलेश सिंह, चंदन सिंह
कांस्टेबल: दीपक मौर्या (चालक), आशीष साहू, अजय चौहान
पीआरडी जवान: विकास
निष्कर्ष:
इस कार्रवाई से स्पष्ट है कि जौनपुर पुलिस गोवध व पशु तस्करी जैसे अपराधों के प्रति पूरी तरह सतर्क है। फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अभियान लगातार जारी है। पुलिस प्रशासन ने जनता से भी अनुरोध किया है कि यदि किसी को इन अभियुक्तों के संबंध में कोई जानकारी हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।