गांधी स्मारक विद्यालय संकुल में संस्थापक स्व. ठाकुर प्रसाद सिंह की पुण्यतिथि पर प्रेरणा दिवस

Share

“लौह पुरुष” के रूप में किया गया स्मरण

पूर्वांचल लाइफ पंकज जयसवाल

जौनपुर शाहगंज।
गांधी स्मारक विद्यालय संकुल, समोधपुर के संस्थापक, शिक्षा के शिल्पी एवं ग्रामीण शिक्षा के मसीहा स्व. ठाकुर प्रसाद सिंह की 22वीं पुण्यतिथि सोमवार को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाई गई। समारोह में शिक्षकों, पूर्व प्राचार्यों, शिक्षाविदों और विद्यार्थियों ने उनकी शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान को याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम का शुभारंभ संगीत शिक्षक प्रेमनाथ सिंह चंदेल के निर्देशन में अघोर वंदना से हुआ। तत्पश्चात मुख्य अतिथि राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित, पूर्व प्रधानाचार्य एवं स्काउट गाइड के जिला मुख्य आयुक्त डॉ. रणजीत सिंह ने संस्थापक की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। उन्होंने स्व. ठाकुर प्रसाद सिंह को “दृढ़निश्चयी लौह पुरुष, अनुशासनप्रिय एवं निष्पक्ष व्यक्तित्व” बताते हुए कहा‌ – “भेदभाव और संकीर्णता उनके जीवन को छू तक नहीं पाए। वह शिक्षा और छात्रों के हित में सदैव अग्रसर रहते थे।”

विद्यालय संकुल के प्रबंधक हृदय प्रसाद सिंह ‘रानू’ ने संस्थापक के आदर्शों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया और शिक्षकों से गुणवत्तापरक शिक्षा एवं संस्कार देने का आह्वान किया।

समारोह में प्राचार्य प्रो. रणजीत कुमार पांडेय ने संस्थापक को दूरदर्शी व प्रबंधकों के लिए प्रेरणास्रोत बताया, वहीं राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित प्रधानाध्यापक सतीश सिंह ने उनके विचारों को आत्मसात करने की जरूरत बताई।
सेवानिवृत्त शिक्षक गंगा प्रसाद सिंह ने उन्हें “संघर्षशील और कर्मठ”, जबकि पूर्व प्रवक्ता रामलाल गुप्ता ने छात्रों के “चहुमुखी विकास” को उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि बताया।

अध्यक्षता कर रहे प्रबंध समिति सदस्य पं. राम सन्मुख तिवारी ने कहा कि संस्था का मूल उद्देश्य तभी पूरा होगा जब हर तबके का बच्चा शिक्षित होगा।

इस अवसर पर प्रबंधक ने सतीश सिंह का अंगवस्त्र, माल्यार्पण और बुके भेंटकर सम्मान किया।
कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी प्रवक्ता विनय त्रिपाठी ने किया और आभार ज्ञापन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अजेय प्रताप सिंह ने किया।

कार्यक्रम में प्रो. अरविंद कुमार सिंह, प्रो. राकेश कुमार यादव, राजेश प्रताप सिंह, नरसिंह बहादुर सिंह, प्रशांत तिवारी, राधेश्याम मौर्य सहित विद्यालय समिति के सदस्यगण एवं समस्त शिक्षक-शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!